रामपुर: सुप्रीम कोर्ट से गुरूवार को अंतरिम जमानत मिलने के बाद आजम आज आज सुबह 814 दिनों बाद सीतापुर जेल से रिहा हो गए। जेल से रिहा होने के कुछ ही घंटों बाद आजम खान रामपुर पहुंचे, जहां उनके समर्थकों ने आजम पर फूलों की बारिश की और उनके पक्ष में नारे लगाये। रामपुर में बड़ी संख्या में लोगों ने उनका स्वागत किया।
रामपुर लौटने पर आजम खान ने अपने समर्थकों से कहा कि जो जुल्म हुआ उसे वे भूल नहीं सकते। आजम खां ने कहा कि हमारे, हमारे परिवार के साथ जो हुआ उसे भूल नहीं सकते। हमारे शहर को उजाड़ दिया गया।
रामपुर की सीमा पर यूपी पुलिस ने आजम खान के काफिले को करीब 20 मिनट के लिए रोक दिया। पुलिस ने आजम के काफिले में बहुत अधिक संख्या में गाड़ियां होने की बात कही और गाड़ियां कम करा दीं। इसके बाद आजम 5 गाड़ियों के काफिले के साथ घर के लिए रवाना हुए।
रामपुर में घर पहुंचने से पहले जगह-जगह आजम का स्वागत हो रहा है। घर पर सुबह से ही आजम के समर्थकों और मीडिया का जमावड़ा था। शहर में आजम का गैंड वेलकम हुआ।

