Site icon Hindi Dynamite News

रामलीला मैदान का नामकरण अटल जी के नाम पर करने की बातें केवल अफवाह

दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने दिल्ली के चर्चित रामलीला मैदान का नामकरण दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखने की बात को महज एक अफवाह करार देते हुए इसे कुछ राजनीतिक लोगों की साजिश करार दिया है। डाइनामाइट न्यूज़ की स्पेशल रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
रामलीला मैदान का नामकरण अटल जी के नाम पर करने की बातें केवल अफवाह

नई दिल्लीः दिल्ली के रामलीला मैदान का नामकरण दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर करने को लेकर भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष व सांसद मनोज तिवारी खुलकर सामने आए हैं। तिवारी ने इस खबर हो अफवाह करार दिया है, उनका कहना है कि कुछ लोग ये भम्र फैलाने की कोशिश कर रहे हैं कि राम लीला मैदान का नाम बदला जाएगा।

उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम हम सबके आराध्य हैं। इसलिए रामलीला मैदान का नाम बदलने का सवाल ही पैदा नहीं होता। ये सिर्फ और सिर्फ कुछ गलत मानसिकता वाले राजनीतिक लोगों की साजिश हो सकती है। इस बारे में भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष तिवारी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो में यह बात कही है।

यह भी पढ़ें: विवाद के बाद सिद्धू ने दी सफाई, कहा- पाकिस्तान की यात्रा राजनैतिक नहीं थी

गौरतलब है कि इससे पहले ये कहा जा रहा था कि उत्तरी नगर निगम दिल्ली के इस प्रमुख मैदान का नामकरण भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने नाम पर करने का प्रस्ताव रखा है। प्रस्ताव को स्वीकृत करने के लिए 30 अगस्त को नार्थ एमसीडी एक बैठक भी करने वाली है।  

इस खबर के वायरल होने पर मनोज तिवारी ने इस पर सफाई दी और इसे कुछ राजनीतिक लोगों द्वारा रची गयी साजिश करार दिया। वहीं इससे यह सवाल भी खड़ा हो रहा हैं कि आखिर वो कौन से राजनितिक लोग हैं जो इस तरह की साजिश रच रहे हैं।

Exit mobile version