Site icon Hindi Dynamite News

रामदास अठावले का बड़ा बयान:अगर अजित पवार मेरी पार्टी में शामिल होते हैं,तो मुझे खुशी होगी

केन्द्रीय मंत्री व रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के प्रमुख रामदास आठवले ने बृहस्पतिवार को कहा कि अगर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता अजित पवार उनकी पार्टी में शामिल होते हैं तो उन्हें खुशी होगी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
रामदास अठावले का बड़ा बयान:अगर अजित पवार मेरी पार्टी में शामिल होते हैं,तो मुझे खुशी होगी

पुणे: केन्द्रीय मंत्री व रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के प्रमुख रामदास आठवले ने बृहस्पतिवार को कहा कि अगर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता अजित पवार उनकी पार्टी में शामिल होते हैं तो उन्हें खुशी होगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आठवले ने यह भी कहा कि अगर उन्हें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद पर आसीन होने का अवसर मिलता है, तो वह पवार को यह मौका देंगे।

आरपीआई (ए) प्रमुख ने यहां पत्रकारों के सवालों के जवाब में यह भी कहा कि उन्हें नहीं लगता कि अजित पवार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होंगे।

पिछले शुक्रवार को कुछ राजनीतिक हलकों में पवार के अगले कदम को लेकर अटकलें शुरू हो गयी थीं क्योंकि उनके कुछ कार्यक्रम रद्द हो गए थे और उनसे फोन पर संपर्क नहीं हो पा रहा था।

हालांकि, राकांपा नेता पवार ने शनिवार को कहा कि उन्होंने शुक्रवार के अपने कार्यक्रम इसलिए रद्द किए थे क्योंकि वह महाराष्ट्र की लंबी यात्राओं के बाद अस्वस्थ महसूस कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मीडिया को ऐसे मुद्दों पर अटकलें नहीं लगानी चाहिए क्योंकि इससे भ्रम पैदा होता है।

पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में आठवले ने कहा, “अजित पवार (राकांपा अध्यक्ष) शरद पवार के भतीजे हैं, उन्होंने अजित पवार को कई विभाग और पद दे रखे हैं। मुझे लगता है कि वह (अजित पवार) अस्वस्थ थे और यही कारण है कि उनसे संपर्क नहीं हो सका।”

आठवले ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि अजित पवार भाजपा में शामिल होंगे।

आठवले ने कहा, “अगर अजित पवार हमारी पार्टी में शामिल होते हैं तो मुझे खुशी होगी। अगर हमें मुख्यमंत्री पद के लिए मौका मिलता है, तो हम उन्हें यह अवसर देंगे।’’

Exit mobile version