Site icon Hindi Dynamite News

रक्षा मंत्री ने ‘आईडेक्स इन्वेस्टर हब’ की शुरुआत की, 200 करोड़ रूपये से ज्यादा निवेश की प्रतिबद्धता

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को ‘आईडेक्स इन्वेस्टर हब’ (आईआईएच) का उद्घाटन किया जिसके तहत भारतीय निवेशक 200 करोड़ रुपये से अधिक लगाने की घोषणा कर चुके हैं। डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
रक्षा मंत्री ने ‘आईडेक्स इन्वेस्टर हब’ की शुरुआत की, 200 करोड़ रूपये से ज्यादा निवेश की प्रतिबद्धता

बेंगलुरु: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को ‘आईडेक्स इन्वेस्टर हब’ (आईआईएच) का उद्घाटन किया जिसके तहत भारतीय निवेशक 200 करोड़ रुपये से अधिक लगाने की घोषणा कर चुके हैं।

सिंह ने यहां एयरो इंडिया 2023 के तहत आयोजित वार्षिक रक्षा नवोन्मेष समारोह ‘मंथन’ के दौरान ‘साइबर सुरक्षा’ पर ‘डिफेंस इंडिया स्टार्टअप चैलेंजिस (डिस्क 9)’ के नौवें संस्करण की भी शुरुआत की।

‘इनोवेशन फॉर डिफेंस एक्सिलेंस’ (आईडेक्स) रक्षा उत्पादन विभाग की महत्वाकांक्षी योजना है जिसमें रक्षा नवोन्मेष में शामिल स्टार्ट-अप और अन्य ऐसी इकाइयों को प्रोत्साहित किया जाता है।

अधिकारियों ने कहा कि ‘आईडेक्स इन्वेस्टर हब’ का उद्देश्य रक्षा क्षेत्र में निवेश को बढ़ाना तथा निवेशकों के सामने अवसरों एवं नवाचारों का एकीकृत नजरिया पेश करना है।

एक आधिकारिक वक्तव्य में कहा गया कि अग्रणी भारतीय निवेशक आईआईएच के तहत 200 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करने की घोषणा कर चुके हैं।

बुधवार को जारी ‘डिस्क-9’ आईडेक्स की गृह मंत्रालय के भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (आई4सी) के साथ पहली साझेदारी है।

रक्षा नवोन्मेष संगठन (डीआईओ) ने ‘मंथन’ में अग्रणी निवेशकों के साथ समझौता पत्रों पर हस्ताक्षर भी किये।

Exit mobile version