Site icon Hindi Dynamite News

Rakesh Pandey Passed Away: दिग्गज अभिनेता राकेश पांडे का निधन, जानिए उनकी फिल्मी यात्रा

हिंदी और भोजपुरी सिनेमा जगत के महान कलाकार राकेश पांडे ने दुनिया से विदा ले ली है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Rakesh Pandey Passed Away: दिग्गज अभिनेता राकेश पांडे का निधन, जानिए उनकी फिल्मी यात्रा

नई दिल्ली: हिंदी और भोजपुरी सिनेमा जगत के महान अभिनेता राकेश पांडे ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। 77 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनका निधन हो गया। मुंबई के जुहू स्थित आरोग्य निधि अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अभिनेता ने सुबह 8:50 बजे मुंबई के जुहू स्थित आरोग्यनिधि अस्पताल में अंतिम सांस ली, जहां उनका इलाज आईसीयू में चल रहा था। अभिनेता अंतिम संस्कार शास्त्री नगर श्मशान घाट पर किया गया, जिसमें परिवार और करीबी परिचित मौजूद थे। उनके परिवार में पत्नी, बेटी जसमीत और एक पोती हैं।

मनोरंजन उद्योग में राकेश पांडे की यात्रा बासु चटर्जी की सारा आकाश (1969) से शुरू हुई, एक ऐसी फिल्म जिसने न केवल उन्हें एक होनहार अभिनेता के रूप में पेश किया, बल्कि उन्हें प्रतिष्ठित राष्ट्रपति पुरस्कार भी दिलाया।

फिल्मों में अपनी पहचान बनाने से पहले वह रंगमंच से जुड़े थे और उन्होंने भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) पुणे और बाद में भारतेंदु अकादमी ऑफ ड्रामेटिक आर्ट्स से प्रशिक्षण प्राप्त किया था।

हिंदी और भोजपुरी इंडस्ट्री में उन्होंने अहम योगदान दिया। राकेश पांडे की पॉपुलर हिंदी फिल्मों की लिस्ट में 'मेरा रक्षक', 'यही है जिंदगी', 'वो मैं नहीं', 'दो राहा' और 'ईश्वर का नाम शामिल है। इसके अलावा, भोजपुरी में भी उनके अभिनय को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था। भोजपुरी में उनकी 'बलम परदेसिया' और 'भैया दूज' जैसी हिट फिल्मों का जिक्र हमेशा चलता है।

बॉलीवुड के अलावा राकेश भोजपुरी और टीवी में भी अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत चुके हैं. भोजपुरी में उन्होंने 'बलम परदेसिया' और 'भैया दूज' जैसी हिट फिल्में की है। वहीं बात टीवी शोज की करे तो उन्होंने ‘छोटी बहू’, ‘दहलीज’ और ‘भारत एक खोज’ (1988) जैसे लोकप्रिय शोज में काम किया है। 

वहीं लंबे समय तक एक्टिंग से ब्रेक लेने के बाद उन्होंने साल 2017 में कपिल शर्मा की ‘फिरंगी’ के साथ कमबैक किया, जो उनके अभिनय के प्रति अटूट जुनून को दर्शाता है. उन्होंने ‘हुरदंग’ (2022) और वेब सीरीज ‘द लॉयर्स शो’ में भी भूमिकाएं निभाई।

राकेश पांडे का करियर सादगी और दमदार अभिनय के लिए हमेशा याद किया जाएगा। उन्होंने फिल्मों में परिवार और संस्कृति से जुड़े कई किरदारों की भूमिका को बेहतरीन ढंग से निभाया। दुनिया छोड़कर जाने के बाद भी वह हमेशा लोगों के दिलों में रहेंगे।

Exit mobile version