इंडियन कोस्ट गार्ड के नए महानिदेशक बने राकेश पाल, जानिये उनके बारे में

रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि वरिष्ठ अधिकारी राकेश पाल को भारतीय तटरक्षक (आईसीजी) का 25वां महानिदेशक नियुक्त किया गया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 July 2023, 1:05 PM IST

नयी दिल्ली: रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि वरिष्ठ अधिकारी राकेश पाल को भारतीय तटरक्षक (आईसीजी) का 25वां महानिदेशक नियुक्त किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, वह भारतीय नौसेना अकादमी के पूर्व छात्र हैं और जनवरी 1989 में भारतीय तटरक्षक बल में शामिल हुए थे।

पाल ने कोच्चि स्थित भारतीय नौसेना स्कूल द्रोणाचार्य से तोपखाना और हथियार प्रणालियों में पेशेवर विशेषज्ञता हासिल की है और ब्रिटेन से इलेक्ट्रो-ऑप्टिक्स फायर कंट्रोल सॉल्यूशन का पाठ्यक्रम किया है।

उन्हें आईसीजी के पहले गनर होने की मान्यता प्राप्त है।

उन्हें फरवरी में तट रक्षक बल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था।

Published : 
  • 20 July 2023, 1:05 PM IST