Rajya Sabha: पी. च‍िदंबरम को बनाया गया गृह मामलों की स्‍थायी समिति का सदस्य,जानिये पूरा अपडेट

राज्यसभा के सभापित जगदीप धनखड़ ने कांग्रेस सांसद पी चिदंबरम को गृह मामलों संबंधी स्थायी समिति का सदस्य मनोनीत किया है। राज्यसभा सचिवालय के बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 August 2023, 4:53 PM IST

नयी दिल्ली: राज्यसभा के सभापित जगदीप धनखड़ ने कांग्रेस सांसद पी चिदंबरम को गृह मामलों संबंधी स्थायी समिति का सदस्य मनोनीत किया है। राज्यसभा सचिवालय के बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राज्यसभा सचिवालय बुलेटिन के अनुसार, ‘‘राज्यसभा के सभापति (जगदीप धनखड़) ने 28 अगस्त को कांग्रेस सांसद पी चिदंबरम को गृह मामलों संबंधी स्थायी समिति का सदस्य मनोनीत किया। वह पी. भट्टाचार्य का स्थान लेंगे जो 18 अगस्त 2023 को राज्यसभा की सदस्यता से सेवानिवृत हो गए।’’

गृह मामलों संबंधी स्थायी समिति भारतीय न्याय प्रणाली पर दूरगामी प्रभाव डालने वाले तीन विधेयकों…‘न्याय संहिता 2023’, ‘भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023’ और ‘भारतीय साक्ष्य विधेयक 2023’ पर विचार कर रही है। भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजलाल गृह संबंधी संसद की स्थायी समिति के अध्यक्ष हैं।

राज्यसभा सचिवालय के एक अन्य बुलेटिन में कहा गया है कि राज्यसभा के सभापति ( जगदीप धनखड़) ने लोकसभा अध्यक्ष (ओम बिरला) के साथ विचार विमर्श करके विभाग संबंधी संसद की आठ स्थायी समितियों का पुनर्गठन किया है जो राज्यसभा के अध्यक्ष के प्रशासनिक अधिकार क्षेत्र में आते हैं। यह पुनर्गठन 13 सितंबर 2023 से प्रभावी होगा।

इन स्थायी समितियों में वाणिज्य संबंधी समिति तथा शिक्षा, महिला, बाल, युवा एवं खेल संबंधी समिति, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संबंधी समिति, गृह संबंधी समिति, कार्मिक, लोक शिकायत, विधि एवं न्याय समिति, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन संबंधी समिति के अलावा परिवहन संबंधी समिति, उद्योग संबंधी समिति, परिवहन, पर्यटन एवं संस्कृति संबंधी समिति शामिल है।

Published : 
  • 29 August 2023, 4:53 PM IST

No related posts found.