राज्यसभा सांसद अमर सिंह का हुआ निधन, शोक की लहर

लंबे वक्त से बीमार चल रहे राज्यसभा सदस्य अमर सिंह का सिंगापुर में निधन हो गया है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर:

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 August 2020, 5:26 PM IST

सिंगापुर: 64 वर्षीय राज्यसभा सदस्य अमर सिंह का निधन हो गया है। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे।

सिंगापुर के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। वे आईसीयू में थे और उनका परिवार वहां पर था। साल 2013 में अमर सिंह की किडनी खराब हो गई थी।

उन्होंने अस्पताल के बेड से 22 मार्च को ट्विटर पर एक छोटा सा वीडियो पोस्ट किया था। इस वीडियो में उन्होंने अपने सभी फॉलोअर्स में अपील करते हुए कहा था कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में प्रधानमंत्री का समर्थन करें। दो मार्च को उन्होंने एक अन्य वीडियो संदेश पोस्ट करते हुए उन्होंने उन कयासों पर विराम लगाया था, जिसमें यह कहा जा रहा था कि वे इस दुनिया में नहीं रहे। 

Published : 
  • 1 August 2020, 5:26 PM IST

No related posts found.