Site icon Hindi Dynamite News

राजनाथ सिंह का बड़ा ब्यान, विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में सहकारी क्षेत्र निभाएगा अहम भूमिका

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अगले कुछ वर्षों में भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में सहकारी क्षेत्र महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
राजनाथ सिंह का बड़ा ब्यान, विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में सहकारी क्षेत्र निभाएगा अहम भूमिका

पुणे: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने  कहा कि अगले कुछ वर्षों में भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में सहकारी क्षेत्र महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने कहा कि वर्ष 2021 में एक अलग सहकारिता मंत्रालय का निर्माण नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा प्रमुख क्षेत्र को दिए जाने वाले महत्व को रेखांकित करता है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि इस कदम ने इस क्षेत्र को पुनर्जीवित व मजबूत किया है और पिछले कुछ वर्षों में सहकारी समितियों ने किसानों के सामाजिक और आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

Exit mobile version