Site icon Hindi Dynamite News

राजनाथ ने अलवर मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को लोकसभा को आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार सुनिश्चित करेगी कि राजस्थान के अलवर में गोरक्षकों द्वारा एक मुस्लिम व्यक्ति की निर्ममता से पिटाई की घटना में न्याय हो।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
राजनाथ ने अलवर मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया

नई दिल्ली: केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को लोकसभा को आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार सुनिश्चित करेगी कि राजस्थान के अलवर में गोरक्षकों द्वारा एक मुस्लिम व्यक्ति की निर्ममता से पिटाई की घटना में न्याय हो। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा शून्यकाल में यह मामला उठाने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग के जवाब में सिंह ने यह कहा।

सिंह ने कहा, "राज्य सरकार ने मामले का संज्ञान लिया है। मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है और कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। केंद्र कोशिश करेगा कि मामले में न्याय हो।"

 

इससे पहले खड़गे ने सदन में मामला उठाते हुए कहा था, "कानून को हाथ में लेना सही नहीं है। यह एक गंभीर मामला है। यह लगातार ऐसी पांचवीं घटना है। इससे पहले उत्तर प्रदेश और हरियाणा में भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं।" खड़गे ने पीड़ित के लिए मुआवजे और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

राजस्थान के अलवर जिले में गोरक्षकों ने पहलू खान की निर्ममता से पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई।(आईएएनएस)

Exit mobile version