Site icon Hindi Dynamite News

राजीव गांधी की 27वीं पुण्यतिथि आज, राहुल ने पिता के लिए लिखा भावुक संदेश

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज पुण्यतिथि है। उनकी 27वीं पुण्यतिथि पर कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत तमाम कांग्रेस नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
राजीव गांधी की 27वीं पुण्यतिथि आज, राहुल ने पिता के लिए लिखा भावुक संदेश

नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 27वीं पुण्यतिथि पर कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत तमाम कांग्रेस नेताओं ने सुबह वीर भूमि जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। सोनिया गांधी के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा समेत पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी।

अपने पिता की पुण्यतिथि पर राहुल ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर काफी भावुक मैसेज लिखा। उन्होंने लिखा कि 'मेरे पिता ने मुझे सिखाया कि नफरत उन लोगों के लिए जेल है जो इसे लेकर चलते हैं। आज उनकी पुण्यतिथि पर मैं उन्हें धन्यवाद कहना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे सभी लोगों से प्यार और सम्मान करना सिखाया। एक बेटे का अपने पिता के लिए सबसे मूल्यवान उपहार। राजीव गांधी, हम सब आपसे प्यार करते हैं और आप हमेशा हमारे दिल में रहेंगे।'

बता दें कि राजीव गांधी की हत्या 21 मई, 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में एक चुनावी रैली के दौरान एक महिला आत्मघाती हमलावर द्वारा उन्हें बम से उड़ा दिया गया था 

Exit mobile version