Site icon Hindi Dynamite News

राजस्थान की ‘डबल इंजन’ सरकार ने वादों को पूरा करने के लिए कदम उठाए: जोशी

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष सी. पी. जोशी ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य में पार्टी की सरकार ने जनता से किए गए वादों को पूरा करने के लिए कदम उठाए हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
राजस्थान की ‘डबल इंजन’ सरकार ने वादों को पूरा करने के लिए कदम उठाए: जोशी

जयपुर:  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष सी. पी. जोशी ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य में पार्टी की सरकार ने जनता से किए गए वादों को पूरा करने के लिए कदम उठाए हैं।

इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के एक बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें स्पष्ट करना चाहिए कि उनकी विचारधारा क्या है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक जोशी ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश सरकार गठित होने के एक माह के भीतर…राजस्थान की जनता से किए गए वादों को पूरा करने के लिये ‘डबल इंजन’ की सरकार ने इस दिशा में कदम उठाये हैं।’’

उन्होंने कहा कि नए मुख्यमंत्री ने प्रदेश के हित के लिए और विकसित राजस्थान, प्रगतिशील राजस्थान, स्वस्थ्य राजस्थान, समृद्ध राजस्थान, सशक्त राजस्थान इस दिशा में अनेक कदम उठाते हुए कई निर्णय किए हैं।

उन्होंने राज्य में गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) रहने वाले परिवारों और उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को एक जनवरी से 450 में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने के फैसले का भी जिक्र किया।

इसके साथ ही जोशी ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को स्पष्ट करना चाहिए कि उनकी कौनसी विचारधारा है। राहुल गांधी ने नागपुर में एक कार्यक्रम में कहा कि ‘‘देश में दो विचारधारा की लड़ाई चल रही है। लोगों को लगता है कि यह सत्ता की लड़ाई है, लेकिन इस लड़ाई की नींव विचारधारा की है।’’

इस पर कटाक्ष करते हुए जोशी ने कहा,‘‘.. राहुल गांधी पता नहीं कौनसी विचारधारा के हैं मेरे भी समझ में नहीं आया.. लेकिन जिन लोगों ने इस देश को तोड़ा है, जिन लोगों ने प्रधानमंत्री की कुर्सी के लिये भारत माता के टुकड़े करा दिये.. जिन लोगों ने धारा 370 को हटाने का विरोध किया .. उनकी कौनसी विचारधारा है उनको स्पष्ट रूप से देश के सामने रखना चाहिए।’’

राज्य में चुनाव परिणाम आने के लगभग एक महीने बाद भी मंत्रिमंडल का गठन नहीं होने पर जोशी ने कहा,‘‘ कोई पेंच नहीं फंसा, इस संबंध में जल्द जानकारी दी जाएगी।’’

कानून व्यवस्था पर पूछे गये सवाल का जवाब देते हुए जोशी ने कहा पांच वर्षो में जो लचर व्यवस्था रही है, उसको चुस्त- दुरूस्त करने का काम ‘डबल इंजन’ की सरकार ने शुरू कर दिया।

 

Exit mobile version