Site icon Hindi Dynamite News

राजस्थान: युवती को धमकी देने के आरोप में युवक गिरफ्तार

राजस्थान के उदयपुर जिले में एक व्यक्ति को एक युवती को शादी न करने और धर्म परिवर्तन नहीं करने पर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी पुलिस ने दी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
राजस्थान: युवती को धमकी देने के आरोप में युवक गिरफ्तार

उदयपुर: राजस्थान के उदयपुर जिले में एक व्यक्ति को एक युवती को शादी न करने और धर्म परिवर्तन नहीं करने पर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी पुलिस ने दी।

पुलिस ने बताया कि इसके साथ ही युवती के भाई को धमकाने के आरोप में आरोपी के भाई और पिता को भी गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने बताया कि युवती के भाई को धमकी देने के आरोप में आरोपी मोहम्मद आसिफ के साथ उसके पिता और भाई को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि 22 साल की युवती ने बुधवार को आरोपी के खिलाफ शिकायत देकर आरोप लगाया था कि आसिफ उस पर इस्लाम कबूल करने और उससे शादी करने का दबाव बना रहा है।

पुलिस ने बताया कि युवती का आरोप है कि उसके द्वारा इनकार करने पर आरोपी ने मंगलवार को उसे फोन करके जान से मारने की धमकी दी और कहा कि जिस तरह दिल्ली में एक लड़की की बेरहमी से हत्या कर दी गई उसी तरह वह उसकी (युवती) की हत्या कर देगा।

पुलिस ने कहा कि जब उसके भाई ने आरोपी आसिफ के परिवार के सदस्यों को फोन किया तो आसिफ के पिता और भाई ने उसे (युवती के भाई) को धमकी दी।

जांच अधिकारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि सभी आरोपियों को बृहस्पतिवार को एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया और मजिस्ट्रेट ने उन्हें एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।

इस बीच जब आरोपियों को अदालत ले जाया जा रहा था तो कुछ लोगों ने उन पर हमला करने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उनके प्रयास को विफल कर दिया।

उदयपुर पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने बताया कि युवती के आरोपों की जांच की जा रही है।

 

Exit mobile version