Site icon Hindi Dynamite News

राजस्थान: अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से एक व्यक्ति की हत्या की

राजस्थान के बाड़मेर जिले में मंगलवार तड़के अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से एक व्यक्ति की हत्या कर दी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
राजस्थान: अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से एक व्यक्ति की हत्या की

जयपुर: राजस्थान के बाड़मेर जिले में मंगलवार तड़के अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से एक व्यक्ति की हत्या कर दी।

इस बीच, परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

पुलिस ने बताया कि 68 वर्षीय आम सिंह,सिवाना थाना क्षेत्र के मीठोड़ा रोड पर अपने फार्म हाउस में सो रहे थे। मंगलवार तड़के अज्ञात हमलावरों ने परिसर में उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।

उन्होंने बताया कि मामला सुबह तब सामने आया जब उनका बेटा उन्हें चाय देने के लिए फार्म हाउस पर पहुंचा और फार्म हाउस की छत पर शव देखा जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया।

पुलिस ने बताया कि नमूने एकत्र करने के लिए फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला की टीम को बुलाया गया। घटनास्थल पर श्वान दस्ते को भी बुलाया गया।

सिवाना के थानाधिकारी नाथू सिंह ने बताया कि शव फार्म हाउस की छत पर मिला है। उन्होंने बताया कि आम सिंह घर पर अकेले थे और उनके बेटे पास में ही दूसरे मकान में रहते हैं।

उन्होंने बताया कि उनका बेटा रोज सुबह अपने पिता को चाय देने के लिए फार्म हाउस पर जाता था।

थाना प्रभारी ने बताया कि परिजन और रिश्तेदारों ने शव लेने से इनकार कर दिया है और हत्या में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पोस्टमार्टम के बाद शव को अस्पताल के मुर्दाघर में रखवा दिया गया है।

उन्होंने बताया कि अपराधियों की तलाश के प्रयास किये जा रहे हैं। आम सिंह की बहू मीठोड़ा गांव की सरपंच हैं।

 

Exit mobile version