Site icon Hindi Dynamite News

Rajasthan : सड़क हादसे में छात्रा सहित दो लोगों की मौत

राजस्थान के अजमेर जिले में शनिवार सुबह एक स्कूल बस और एक निजी बस की टक्कर में एक छात्रा सहित दो लोगों की मौत हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Rajasthan : सड़क हादसे में छात्रा सहित दो लोगों की मौत

जयपुर: राजस्थान के अजमेर जिले में शनिवार सुबह एक स्कूल बस और एक निजी बस की टक्कर में एक छात्रा सहित दो लोगों की मौत हो गई। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस के मुताबिक, हादसा अमरपुरा-करकेड़ी रोड पर घने कोहरे के कारण हुआ। रूपनगढ़ पुलिस थाने के प्रभारी जगदीश प्रसाद ने बताया, ''एक स्कूल बस दूसरी बस से टकरा गई, जिससे करीब 15 साल की एक छात्रा और बस चालक की मौत हो गई।''

उन्होंने बताया कि दुर्घटना में 15 अन्य विद्यार्थी घायल हुए हैं, जिनमें से दो की हालत गंभीर है। उन्होंने बताया कि घायलों में स्कूली बच्चे और निजी स्कूल के यात्री शामिल हैं। बस अजमेर के करकेड़ी कस्बे के एक निजी स्कूल के छात्रों को लेकर जा रही थी।

Exit mobile version