Site icon Hindi Dynamite News

Rajasthan: दो दलित युवकों की जीप से कुचलकर हत्या, एक गम्भीर घायल

राजस्थान के कुचामन जिले में वाहन से कुचल कर दो युवकों की हत्या करने के मामले में पुलिस ने तीन संदिग्धों को पकड़ा है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Rajasthan: दो दलित युवकों की जीप से कुचलकर हत्या, एक गम्भीर घायल

जयपुर: राजस्थान के कुचामन जिले में वाहन से कुचल कर दो युवकों की हत्या करने के मामले में पुलिस ने तीन संदिग्धों को पकड़ा है।

पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार को यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि जयपुर से आला अधिकारी को घटनास्थल पर भेजा गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार प्रवक्ता के अनुसार, राज्य सरकार ने कुचामन में दो दलित युवकों की हत्या के मामले को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभावी कार्रवाई कर आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिए हैं।

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) उमेश मिश्रा के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एडीजी-क्राइम) दिनेश एमएन कुचामन गए हैं। इसके अनुसार तीन संदिग्धों को पकड़ा गया है ।

उल्लेखनीय है कि सोमवार रात कुचामन के राणासर गांव के पास एक गाड़ी से कुचलकर दो युवकों की हत्या कर दी गई थी। बाइक पर तीन युवक सवार थे और बाइक को वाहन से कई बार टक्कर मारी गई जिससे दो युवकों की मौत हो गई तथा एक घायल हो गया।

पुलिस के अनुसार, घटना में परबतसर के बिदियाद गांव के निवासी राजू और चुन्नीलाल की मौके पर मौत हो गई। तीसरा युवक कृष्णाराम गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका जयपुर में इलाज चल रहा है। रेंज की पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) लता मनोज कुमार सहित आला अधिकारी घटनास्थल पर हैं और पुलिस आरोपियों की तलाश के लिए पूरे क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया है कि तीनों रात के खाने के लिए एक होटल में रुके थे, जहां उनका कुछ लोगों के साथ विवाद हो गया। बाद में इन लोगों ने अपनी कार से बाइक को टक्कर मारी।

परिजनों की शिकायत के बाद कुचामन थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

इससे पहले कुचामन के थानाधिकारी सुरेश कुमार ने मंगलवार को बताया, 'प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला लग रहा है। परिवार के सदस्यों की शिकायत के बाद हमने हत्या का मामला भी दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है।'

Exit mobile version