Site icon Hindi Dynamite News

राजस्थान: प्रतियोगी परीक्षा में नकल करने वाले तीन अभ्यर्थी हिरासत में

राजस्थान के बीकानेर जिले में पुलिस ने रविवार को प्रतियोगी परीक्षा में नकल करने वाले तीन अभ्यर्थियों को हिरासत में लिया है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
राजस्थान: प्रतियोगी परीक्षा में नकल करने वाले तीन अभ्यर्थी हिरासत में

जयपुर: राजस्थान के बीकानेर जिले में पुलिस ने रविवार को प्रतियोगी परीक्षा में नकल करने वाले तीन अभ्यर्थियों को हिरासत में लिया है।

बीकानेर की पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राजस्व अधिकारी एवं अधिशाषी अधिकारी-2023 की परीक्षा में नकल करने वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचना मिलने पर पुलिस ने एक परीक्षा केंद्र पर जांच की तो दो अभ्यर्थियों मनोज कुमार और महेंद्र कुमार की गतिविधियों को संदिग्ध पाया गया।

गौतम ने बताया कि जब दोनों अभ्यर्थियों की जांच की गई, तो पुलिसकर्मियों ने पाया कि उन्होंने बाल विग पहने हुए थे, जिसमें बैटरी, सिम और अन्य उपकरण फिट थे। परीक्षा के दौरान नकल करने के लिए इन उपकरणों का इस्तेमाल किया जाना था।

उन्होंने बताया कि इसके बाद जिले के सभी परीक्षा केंद्रों में जांच की गई और विग के साथ एक अन्य अभ्यर्थी पवन विश्नोई को दूसरे केंद्र पर पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि तीनों अभ्यर्थियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

गौमत ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि तीनों परीक्षा में नकल करने के लिए तुलछाराम कालेर के संपर्क में थे। उन्हें विग कालेर ने मुहैया कराए थे, जिस पर पहले भी प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल कराने का आरोप लग चुका है।

गौतम ने कहा कि कालेर पर 2021 में आरईईटी परीक्षा और पटवार भर्ती परीक्षा में ब्लूटूथ फिट चप्पल के माध्यम से नकल करवाने का आरोप है। उन्होंने बताया कि ‘‘कालेर को गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं।’’

 

Exit mobile version