Site icon Hindi Dynamite News

Rajasthan: गणतंत्र दिवस के मद्देनजर पाकिस्तान से लगती सीमा पर विशेष चौकसी

गणतंत्र दिवस के मद्देनजर राजस्थान में पाकिस्तान से लगती सीमा पर विशेष चौकसी बरती जा रही है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Rajasthan: गणतंत्र दिवस के मद्देनजर पाकिस्तान से लगती सीमा पर विशेष चौकसी

जैसलमेर: गणतंत्र दिवस के मद्देनजर राजस्थान में पाकिस्तान से लगती सीमा पर विशेष चौकसी बरती जा रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को कहा कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस और उससे पहले अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के चलते सीमा पर विशेष चौकसी शुरू की गई है।

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का सालाना 'ऑपरेशन सर्द हवा' भी अगले सप्ताह शुरू हो जाएगा। सूत्रों ने कहा कि 'ऑपरेशन सर्द हवा' के दौरान सीमा पर कर्मियों की संख्या बढ़ा दी जाती है और सेक्टर और बटालियन मुख्यालय में तैनात कर्मचारियों और अधिकारियों को भी सरहद पर भेज दिया जाता है।

इस दौरान आधुनिक हथियार और उपकरण भी सीमा पर रखे जाते हैं और बल के महानिरीक्षक (आईजी) व उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) स्तर के अधिकारी भी सरहद पर रात बिताते हैं। हर साल गणतंत्र दिवस के आसपास सीमा पर करीब दस दिन का विशेष अलर्ट रहता है।

हालांकि सूत्रों ने कहा कि इस बार अयोध्या में समारोह को देखते हुए भी बीएसएफ को सतर्क किया गया है।

Exit mobile version