Rajasthan: शराब के पैसे नहीं देने पर बेटे ने अपनी मां की पीट-पीट कर हत्या की

राजस्थान के अलवर जिले के बानसूर थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार शाम को शराब के पैसे नहीं देने पर एक युवक ने अपनी मां की लात-घूंसे मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 August 2023, 7:21 PM IST

जयपुर: राजस्थान के अलवर जिले के बानसूर थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार शाम को शराब के पैसे नहीं देने पर एक युवक ने अपनी मां की लात-घूंसे मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

थानाधिकारी हेमराज सराधना ने बताया कि बासना गांव में बृहस्पतिवार शाम को रोहित (20) ने शराब के लिए पैसे नहीं मिलने पर अपनी मां चमेली देवी (60) पर लात घूंसे बरसाए। इसमें बुजुर्ग महिला की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में बड़े भाई पृथ्वी की ओर से आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है। दर्ज शिकायत के आधार पर आरोपी रोहित के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

आरोपी हिरासत में है और शाम तक उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि शराब के लिए पैसे नहीं मिलने से नाराज रोह‍ित ने अपनी मां चमेली देवी की लात और घूंसे की पिटाई कर दी जिससे उसकी पसलियां टूट गई और जबड़ा भी टूट गया और उसकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

Published : 
  • 4 August 2023, 7:21 PM IST

No related posts found.