Site icon Hindi Dynamite News

Rajasthan: सीकर में दुर्घटनावश चली सर्विस राइफल से गोली, सीआईएसएफ जवान की मौत, जानिए पूरा मामला

राजस्थान के सीकर जिले में मंगलवार को चलती गाड़ी में गलती से राइफल से गोली चलने से केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक जवान की मौत हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Rajasthan: सीकर में दुर्घटनावश चली सर्विस राइफल से गोली, सीआईएसएफ जवान की मौत, जानिए पूरा मामला

जयपुर: राजस्थान के सीकर जिले में मंगलवार को चलती गाड़ी में गलती से राइफल से गोली चलने से केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक जवान की मौत हो गई। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार फतेहपुर कोतवाली के प्रभारी इंद्राज मरोदिया ने बताया कि सीआईएसएफ जवान देवी लाल विधानसभा चुनाव की ड्यूटी में लगे उड़नदस्ते में शामिल था। वह शिविर लौट रहा था कि कैंप से बमुश्किल 100 मीटर पहले यह घटना हुई।

उन्होंने कहा, 'जवान ने राइफल अपने घुटनों के बीच रखी थी कि अचानक दुर्घटनावश गोली चल गई।'

देवीलाल झुंझुनू जिले के रहने वाले थे और राज्य में चुनाव ड्यूटी में थे। वाहन में चालक समेत कुल छह लोग सवार थे।

Exit mobile version