राजस्थान प्रश्नपत्र लीक मामला: ईडी ने कहा, उसने हालिया छापेमारी के बाद 12 लाख रुपये जब्त किए

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को कहा कि उसने राजस्थान में कथित भर्ती परीक्षा प्रश्नपत्र लीक मामले में छापेमारी के बाद ‘‘आपत्तिजनक’’ दस्तावेजों के साथ 12 लाख रुपये नकद जब्त किए हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 October 2023, 10:45 AM IST

नयी दिल्ली:  प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को कहा कि उसने राजस्थान में कथित भर्ती परीक्षा प्रश्नपत्र लीक मामले में छापेमारी के बाद ‘‘आपत्तिजनक’’ दस्तावेजों के साथ 12 लाख रुपये नकद जब्त किए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक एजेंसी ने एक बयान में कहा कि वरिष्ठ शिक्षक द्वितीय श्रेणी प्रतियोगी परीक्षा 2022 के प्रश्नपत्र कथित रूप से लीक होने के मामले में कांग्रेस नेता दिनेश खोडनिया, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की नेता स्पर्धा चौधरी, अशोक कुमार जैन, सुरेश ढाका और अन्य के सात आवासीय परिसरों पर शुक्रवार को तलाशी ली गई।

खोडनिया ने आरोप लगाया कि एजेंसी की कार्रवाई राजनीति से प्रेरित है।

उन्होंने यह भी कहा कि कथित तौर पर झूठे आरोप लगाने के लिए वह जल्द राज्यसभा सदस्य किरोड़ी लाल मीणा के खिलाफ मानहानि का मामला दायर करेंगे।

उन्होंने कहा कि इस मामले में गिरफ्तार राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) के सदस्य बाबूलाल कटारा से उनका कोई संबंध नहीं है।

धन शोधन का यह मामला राजस्थान पुलिस द्वारा भूपेन्द्र सरन नामक व्यक्ति सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ दर्ज की गई प्राथमिकी से सामने आया है, जिसे हाल में इस मामले में ईडी ने गिरफ्तार किया था।

 

Published : 
  • 15 October 2023, 10:45 AM IST

No related posts found.