Site icon Hindi Dynamite News

Rajasthan : किरोड़ी लाल का दावा, जयपुर के गणपति प्लाजा में 50 किलो सोना, बीजेपी सांसद बैठे धरने पर , लॉकर खोलने की मांग

भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सदस्य किरोड़ी लाल मीणा ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि जयपुर में एक भवन में 100 निजी लॉकरों में 500 करोड़ रुपये का काला धन और 50 किलो सोना रखा हुआ है। उन्होंने पुलिस से लॉकर खोलने की मांग की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Rajasthan : किरोड़ी लाल का दावा, जयपुर के गणपति प्लाजा में 50 किलो सोना, बीजेपी सांसद बैठे धरने पर , लॉकर खोलने की मांग

जयपुर: भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सदस्य किरोड़ी लाल मीणा ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि जयपुर में एक भवन में 100 निजी लॉकरों में 500 करोड़ रुपये का काला धन और 50 किलो सोना रखा हुआ है। उन्होंने पुलिस से लॉकर खोलने की मांग की।

हालांकि, मीणा ने यह खुलासा नहीं किया कि लॉकर किसके हैं।

उल्लेखनीय है कि भाजपा ने मीणा को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सवाई माधोपुर सीट से उम्मीदवार बनाया है।

उन्होंने यहां पिंक सिटी प्रेस क्लब में मीडिया के सामने दावा किया, ‘‘लगभग 100 लॉकर हैं जिनमें लगभग 500 करोड़ रुपये और 50 किलो सोना है। मैं तब तक गेट पर बैठा रहूंगा जब तक पुलिस आकर लॉकर नहीं खोल देती।’’

हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि लॉकर किसके हैं। मीणा ने कहा, ‘‘मैं नामों का खुलासा बाद में करूंगा क्योंकि अगर मैं अभी खुलासा करूंगा, तो राजनीतिक दबाव में लॉकर नहीं खोले जाएंगे।’’

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार प्रेस क्लब से मीणा ने मीडिया से उस भवन तक उनके साथ चलने को कहा जहां के लॉकरों में उनके दावे अनुसार काला धन रखा है। वह मीडिया के साथ उस भवन में गए जहां लॉकर हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘जयपुर पुलिस को लॉकर खोलने चाहिए।’’

Exit mobile version