Site icon Hindi Dynamite News

राजस्थान: जमीनी विवाद में नृशंस हत्या, आधा दर्जन दबंगों ने पेट्रोल डालकर पुजारी को जिंदा जला डाला

राजस्थान के करौली में जमीनी विवाद को लेकर एक पुजारी का नृशंस हत्या का मामला सामने आया है। पढिये, दिल दहलाने वाले इस हत्याकांड की पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
राजस्थान: जमीनी विवाद में नृशंस हत्या, आधा दर्जन दबंगों ने पेट्रोल डालकर पुजारी को जिंदा जला डाला

जयपुर: राजस्थान के करौली में जमीनी विवाद को लेकर आधा दर्जन दबंगों एक पुजारी को जलाकर मार डाला गया है। पेट्रोल छिड़कर आग लगाने के बाद बुरी तरही जलकर जख्मी पुजारी का अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां पुजारी ने दम तोड़ दिया है। इस नृशंस हत्या की चारों तरफ से घोर निंदा की जा रही है। पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

करौली जिले में राधा गोविन्द मंदिर के पूजा-पाठ और सेवा करने वाले 50 वर्षीय पुजारी बाबूलाल वैष्णव को एक भू-माफिया और उसके साथियों ने कल गुरूवार को जिन्दा जला दिया था। पुजारी को इस घटना के बाद जयपुर के SMS अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहाँ आज शुक्रवार सुबह पुजारी की मौत हो गई। 

आरोप है कि सपोटरा तहसील में मंदिर के पुजारी को 6 लोगों ने पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया। बताया जाता है कि पुजारी ने भू-माफियाओं को मंदिर की जमीन पर अतिक्रमण करने से रोकने का प्रयास किया था, जिसके बदले पुजारी उन्होंने पुजारी को जलाकर मार डाला।

इस जघन्य अपराध के बाद पुजारी का परिवार जयपुर के एमएसएस अस्पताल के बाहर धरने पर बैठक गया है। इस मामले में सपोटरा एसएचओ को सस्पेंड करने का निर्णय लिया जा सकता है। एसएचओ पर मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया जा रहा है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत कई नेताओं ने इस हत्याकांड की घोर निंदा की है। जनता में भी इस घटना को लेकर भारी गुस्सा है। पुलिस के मुताबिक घटना के प्रमुख आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी है। पुलिस ने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। 
 

Exit mobile version