Site icon Hindi Dynamite News

राजस्थान को कांग्रेस पार्टी का एटीएम बना दिया : शाह

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए शुक्रवार को कहा कि सत्तारूढ़ दल ने पूरे राजस्थान को पार्टी का एटीएम बना कर रखा है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
राजस्थान को कांग्रेस पार्टी का एटीएम बना दिया : शाह

जयपुर: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए शुक्रवार को कहा कि सत्तारूढ़ दल ने पूरे राजस्थान को पार्टी का एटीएम बना कर रखा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शाह अजमेर जिले के विजयनगर में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा, ‘‘एटीएम में कार्ड डालो तो पैसा निकलता है… इन्होंने पूरे राजस्थान को कांग्रेस पार्टी का एटीएम बना कर रखा है। कांग्रेस पार्टी को जब भी पैसा चाहिए उनके नेता दिल्ली से आकर कार्ड डालते है और पैसा निकाल कर ले जाते है।'’

उन्होंने कहा कि अपराध, तुष्टिकरण और महिलाओं और दलितों के अत्याचार में भी यह राजस्थान पहले नंबर पर रहा है।

उन्होंने कहा आज राजस्थान भ्रष्टाचार में नंबर वन है। राजस्थान महिला दुष्कर्म में, साइबर क्राइम, बिजली दर में, महंगाई के इंडेक्स में, पेट्रोल डीजल के दाम में, पेपर लीक में, और मंडी के टेक्स में भी नंबर वन है।

उन्होंने कहा,'अशोक गहलोत की सरकार ने राजस्थान के लोगों का जीना हराम करके रखा है।' उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में वापस आती है तो पीएफआई जैसे संगठनों को खुली छूट मिल जाएगी।

भाजपा नेता ने कहा,'कांग्रेस पार्टी ने तुष्टिकरण की इंतेहा कर दी है.. इतने सालों से कांग्रेस पार्टी राम मंदिर के मुद्दे को लटका रही थी.. अटका रही थी.. भटका रही थी.. मोदी जी आये .. मोदी जी ने राम जन्म भूमि के मुद्दे को समाप्त किया वहां भूमि पूजन करके मंदिर की नींव रखने का काम किया।'

राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 25 नवंबर को होगा।

Exit mobile version