Rajasthan: जयपुर में मिला महिला का अधजला शव, इलाके में सनसनी, जिस्म पर दर्जनों चोट के निशान

राजस्थान की राजधानी जयपुर के कानोता में शुक्रवार को एक महिला का अधजला शव बरामद किया गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 September 2023, 4:21 PM IST

जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर के कानोता में शुक्रवार को एक महिला का अधजला शव बरामद किया गया। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, ऐसी आशंका है कि 25-वर्षीया महिला की हत्या की गयी है और उसकी पहचान छुपाने के लिए शव को जलाने के वास्ते किसी ज्वलनशील पदार्थ का इस्तेमाल किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (बस्सी) फूलचंद मीना ने बताया कि शुक्रवार सुबह कानोता के पापड़ गांव में सड़क किनारे एक महिला का अधजला शव मिला, जिसके बाद संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और उसने एफएसएल टीम की मदद से साक्ष्य जुटाए।

उन्होंने बताया कि शरीर पर मौजूद निशानों के आधार पर महिला की पहचान की जा रही है।

Published : 
  • 29 September 2023, 4:21 PM IST

No related posts found.