Site icon Hindi Dynamite News

Rajasthan : अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर राज्यपाल कलराज मिश्र का संदेश प्रत्येक व्यक्ति तक शिक्षा का उजियारा

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने देश और प्रदेशवासियों से अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस (8 सितम्बर) के अवसर पर प्रत्येक व्यक्ति तक शिक्षा का उजियारा पहुंचाने के लिए काम करने का आह्वान किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Rajasthan : अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर राज्यपाल कलराज मिश्र का संदेश प्रत्येक व्यक्ति तक शिक्षा का उजियारा

जयपुर: राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने देश और प्रदेशवासियों से अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस (8 सितम्बर) के अवसर पर प्रत्येक व्यक्ति तक शिक्षा का उजियारा पहुंचाने के लिए काम करने का आह्वान किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राजभवन के बयान के अनुसार, मिश्र ने इस उद्देश्य के लिए संकल्पबद्ध होकर कार्य करने का आह्वान किया है।

मिश्र ने नई शिक्षा नीति के अंतर्गत बुनियादी साक्षरता, सतत शिक्षा, जीवन कौशल, व्यावसायिक कौशल सहित नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के सभी लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए समन्वित और समग्र प्रयास किए जाने पर बल दिया है।

Exit mobile version