Site icon Hindi Dynamite News

Rajasthan: अजमेर यार्ड में ट्रेन के खाली डिब्बे पटरी से उतरे

अजमेर के पास एक ट्रेन के चार डिब्बे सोमवार सुबह पटरी से उतर गए। हालांकि, घटना में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Rajasthan: अजमेर यार्ड में ट्रेन के खाली डिब्बे पटरी से उतरे

जयपुर: अजमेर के पास एक ट्रेन के चार डिब्बे सोमवार सुबह पटरी से उतर गए। हालांकि, घटना में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। 

हादसा अजमेर के पास मदार यार्ड में अजमेर-सियालदह ट्रेन के खाली रैक को रखरखाव के लिए ले जाते समय हुआ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार, ‘‘सोमवार सुबह गाड़ी संख्या 12988 का खाली रैक रखरखाव के लिए अजमेर के पास मदार यार्ड में ले जाया जा रहा था, तभी इसके चार डिब्बे पटरी से उतर गए।’’

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। रैक खाली था इसलिए किसी तरह की जानमाल की हानि नहीं हुई। घटना के कारणों की जांच की जा रही है। इससे गाड़ियों का संचालन प्रभावित नहीं हुआ है।

Exit mobile version