Site icon Hindi Dynamite News

Rajasthan Elections: सचिन पायलट ने टोंक से भरा नामांकन, दिखाई अपनी ताकत , रैली में उमड़ा जन सैलाब

राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को टोंक निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Rajasthan Elections: सचिन पायलट ने टोंक से भरा नामांकन, दिखाई अपनी ताकत , रैली में उमड़ा जन सैलाब

जयपुर: राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को टोंक निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले पायलट ने भूतेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने टोंक शहर में बड़ा कुआं से पटेल सर्किल तक समर्थकों के साथ जुलूस निकाला। इस दौरान कई जगह उनका स्वागत किया गया।

 

पायलट वर्तमान में टोंक से ही विधायक हैं।

राज्य में विधानसभा की 200 सीटों के लिए एक साथ 25 नवंबर को मतदान होना है जबकि वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने टोंक सीट के लिए उम्मीदवार की घोषणा अभी नहीं की है। नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख छह नवंबर है।

पायलट ने 2018 के विधानसभा चुनाव में टोंक सीट भाजपा के यूनुस खान को 54,000 से अधिक मतों से हराकर जीती थी।

Exit mobile version