नई दिल्ली: आईपीएल-11 की शुरुआत होते ही राजस्थान रॉयल्स को एक बड़ा झटका लगा है। टीम के युवा स्पिनर ज़हीर खान चोट की वजह से आईपीएल से बाहर हो गए है। वही उनकी जगह राजस्थान ने हैरान करने वाला निर्णय लेते हुए न्यूज़ीलैण्ड के ईश सोढ़ी को टीम को शामिल कर लिया है।
राजस्थान रॉयल्स ने सोढ़ी को बेस प्राइज 50 लाख रुपये में खरीदा है। सोढ़ी का हालिया प्रदर्शन काफी शानदार रहा है और वो इस समय टी-20 रैंकिंग में चौथे स्थान पर मौजूद है।
बता दें कि सोढ़ी को इससे पहले आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिला है। वह इस बार राजस्थान के साथ आईपीएल पदार्पण करेंगे। राजस्थान रॉयल्स दो साल बाद आईपीएल में वापसी कर रही है।

