Site icon Hindi Dynamite News

राजस्थान मुख्यमंत्री को मिली जान से मारने की धमकी, एजेंसियां सतर्क

एक कैदी ने बुधवार को पुलिस नियंत्रण कक्ष में फोन कर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी दी जिसके बाद राज्य सरकार और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
राजस्थान मुख्यमंत्री को मिली जान से मारने की धमकी, एजेंसियां सतर्क

जयपुर:  एक कैदी ने बुधवार को पुलिस नियंत्रण कक्ष में फोन कर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी दी जिसके बाद राज्य सरकार और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि इस मामले में तत्काल कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि जेल से फोनकर मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी दी गई, इसके बाद दो कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है और उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘इस मामले में तत्काल कार्रवाई की गई है। दो कर्मचारियों को निलंबित कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। निश्चित रूप से जांच में जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।'

उन्होंने कहा कि पहले भी जेलों में मोबाइल फोन मिले हैं, ऐसी घटना दोबारा न हो, इसके लिए सभी जेलों में 'तलाशी अभियान' चलाया जायेगा।

यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम से जुड़े मामले में सजा काट रहे एक अपराधी ने बुधवार को पुलिस नियंत्रण कक्ष में फोन कर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी दी थी।

पुलिस ने जब इस पूरे मामले की जांच की और फोन की लोकेशन खंगाली तो आरोपी की लोकेशन केन्द्रीय कारागार निकली।

Exit mobile version