Site icon Hindi Dynamite News

राजस्थान के मुख्यमंत्री ने कोटा में ‘ऑक्सीजोन सिटी पार्क’ का उद्घाटन किया

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 120 करोड़ रुपये की लागत से 30 हेक्टेयर में बने एक पार्क का बुधवार को यहां उद्घाटन किया। इस पार्क का उद्देश्य यहां कोचिंग संस्थान के छात्रों को तनाव मुक्त माहौल प्रदान करना है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
राजस्थान के मुख्यमंत्री ने कोटा में ‘ऑक्सीजोन सिटी पार्क’ का उद्घाटन किया

कोटा: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 120 करोड़ रुपये की लागत से 30 हेक्टेयर में बने एक पार्क का बुधवार को यहां उद्घाटन किया। इस पार्क का उद्देश्य यहां कोचिंग संस्थान के छात्रों को तनाव मुक्त माहौल प्रदान करना है।

एक बयान के अनुसार, शहरी सुधार ट्रस्ट ने कोचिंग छात्रों के लिए तनाव मुक्त माहौल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से फरवरी 2020 में पार्क का निर्माण शुरू किया था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार विधानसभा अध्यक्ष सी. पी. जोशी, शहरी विकास एवं आवास मंत्री तथा कोटा उत्तर से विधायक शांति धारीवाल, शिक्षा मंत्री बी. डी. कल्ला और कांग्रेस की राजस्थान इकाई के प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा भी इस मौके पर मौजूद थे।

‘ऑक्सीजोन सिटी पार्क – गार्डन ऑफ जॉय’ नामक इस पार्क का औपचारिक रूप से उद्घाटन करने के बाद गहलोत ने एक पर्यटक गाड़ी में इसका एक चक्कर लगाया और इसके मुख्य वास्तुकार ने उन्हें इसकी विशेषताओं के बारे में बताया।

बयान के अनुसार मुख्य वास्तुकार ने पार्क को जैव विविधता की उत्कृष्ट कृति बताया जो यह संदेश देता है कि मनुष्य प्रकृति का एक अभिन्न हिस्सा है।

इसके अनुसार पार्क में 1,200 मीटर लंबी नहर है और यह लगभग दो लाख झाड़ियों, हरित भूमि, मौसमी फूलों और लगभग 20 हजार पेड़ों से सुशोभित है।

Exit mobile version