Site icon Hindi Dynamite News

राजस्थान: बाइक सवार बदमाशों ने खेत पर काम कर रहे पूर्व सरपंच की गोली मारकर हत्या की

राजस्थान के अलवर जिले के नीमराणा थाना क्षेत्र में बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने बुधवार सुबह खेत पर काम कर रहे पूर्व सरपंच की गोली मार कर हत्या कर दी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
राजस्थान: बाइक सवार बदमाशों ने खेत पर काम कर रहे पूर्व सरपंच की गोली मारकर हत्या की

जयपुर: राजस्थान के अलवर जिले के नीमराणा थाना क्षेत्र में बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने बुधवार सुबह खेत पर काम कर रहे पूर्व सरपंच की गोली मार कर हत्या कर दी।

नीमराणा के थानाधिकारी संजय शर्मा ने बताया कि सिलारपुर गांव में बुधवार सुबह बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने खेत में काम कर रहे पूर्व सरपंच दिनेश यादव (45) की गोली मार कर हत्या कर दी।

बहरोड सर्किल अधिकारी आनंद राव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आपसी रंजिश की वजह से हत्या का प्रतीत हो रहा है। उन्होंने बताया कि बदमाशों ने पूर्व सरपंच पर चार राउंड फायर किये और फरार हो गये। फिलहाल हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।

राव ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। उन्होंने कहा कि अभी तक इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

Exit mobile version