Rajasthan: राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका दिग्गज जाट नेता ज्योति मिर्धा भाजपा में शामिल

राजस्थान विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले कांग्रेस के दो नेता ज्योति मिर्धा और सवाई सिंह चौधरी सोमवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 September 2023, 3:49 PM IST

नयी दिल्ली: राजस्थान विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले कांग्रेस के दो नेता ज्योति मिर्धा और सवाई सिंह चौधरी सोमवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए।

प्रदेश की नागौर लोकसभा सीट से सांसद रहीं ज्योति मिर्धा और चौधरी ने भाजपा मुख्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भाजपा महासचिव और राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह ने दोनों नेताओं का पार्टी में स्वागत किया।

सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ज्योति मिर्धा और सवाई सिंह चौधरी के शामिल होने से भाजपा परिवार को मजबूती मिली है।’’

उन्होंने यह भी कहा, ‘‘ज्योति मिर्धा बहुत लोकप्रिय नेता हैं।’’

Published : 
  • 11 September 2023, 3:49 PM IST

No related posts found.