बहरोड़: कोरोना के चलते जहाँ लॉक डाउन है, वहीं इस लॉक डाउन में कुछ लोग प्रकृति को संवारने की नेक पहल कर रहे हैं। इसी क्रम में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर मंथन फॉउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट की सचिव डॉ. सविता गोस्वामी व डॉ. पीयूष गोस्वामी ने परिवार सहित अन्य लोगों के साथ मिलकर परिण्डे लगाकर व टैरेस गार्डन विकसित कर सभी लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
उन्होंने बताया कि उनके माता- पिता डॉ. अरविंद गोस्वामी व सुषमा गोस्वामी द्वारा किचन से निकलने वाले सब्जियों व फलों के छिलके इत्यादि से खाद बनाई गई। इस खाद की सहायता से घर की छत पर सब्जियाँ व औषधीय पौधे जैसे तुलसी, पुदीना इत्यादि लगाए गए।
इन कार्यों में उन्होंने बच्चों को भी बखूबी साथ लिया, ताकि उनको भी प्रकृति को जानने का अवसर मिल सके। विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर उन्होंने सभी लोगों से इस तरह की नेक पहल अपनाने की भी अपील की।

