Site icon Hindi Dynamite News

Rajasthan: तकनीकी खराबी के कारण वायुसेना के हेलीकॉप्टर की हुई इमरजेंसी लैंडिंग

जोधपुर के लोहावत इलाके में रविवार दोपहर वायुसेना का एक हेलीकॉप्टर तकनीकी खराबी आने के चलते आपात स्थिति में उतरा। हेलीकॉप्टर में वायुसेना के 20 कर्मी सवार थे।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Rajasthan: तकनीकी खराबी के कारण वायुसेना के हेलीकॉप्टर की हुई इमरजेंसी लैंडिंग

जोधपुर: लोहावत इलाके में रविवार दोपहर वायुसेना का एक हेलीकॉप्टर तकनीकी खराबी आने के चलते आपात स्थिति में उतरा। हेलीकॉप्टर में वायुसेना के 20 कर्मी सवार थे।

हेलीकॉप्टर ने जोधपुर एयरबेस से फलोदी एयरबेस के लिए उड़ान भरी थी।

एक तकनीकी टीम ने हेलीकॉप्टर में आयी गड़बड़ी ठीक की जिसके बाद हेलीकॉप्टर ने करीब एक घंटे बाद अपने गंतव्य के लिए उड़ान भरी।

लोहावत थाने के क्षेत्र निरीक्षक बद्री प्रसाद के मुताबिक भारतीय वायुसेना के दो एमआई-17 हेलीकॉप्टर ने रविवार दोपहर जोधपुर वायुसेना स्टेशन से फलोदी वायुसेना स्टेशन के लिए उड़ान भरी।

अधिकारी ने बताया, ‘‘अपराह्न करीब 2.30 बजे हेलीकॉप्टरों में से एक में कुछ तकनीकी खराबी आ गई और उसे पिलवा गांव में आपातस्थिति में उतरना पड़ा।’’

Exit mobile version