राजस्थान: जोधपुर में एयर फोर्स का लड़ाकू विमान मिग 27 क्रैश, जलकर हुआ खाक

राजस्थान के जोधपुर में रूटीन मिशन के दौरान एयरफोर्स का एक लड़ाकू विमान मिग 27 जोरदार धमाके के साथ जमीन पर आ गिरा। विमान पूरी तरह जलकर खाक हो गया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस खबर में जाने कैसे हुआ यह हादसा..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 September 2018, 11:12 AM IST

जोधपुर: रूटीन मिशन पर निकले एयरफोर्स का एक लड़ाकू विमान मिग-27 क्रैश हो गया। जोरदार धमाके के साथ जमीन पर गिरते ही विमान आग लगने से पूरी तरह जलकर खाक हो गया। मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची हैं। हादसे में पायलट सुरक्षित है। 

जानकारी के मुताबिक क्रैश हुआ विमान जोधपुर के देवलिया गांव के पास रूटीन मिशन पर था। लड़ाकू विमान जमीन पर गिरकर जलने से खाक हो गया। मौके पर सेना के जवान भी पहुंच चुके हैं। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

वायुसेना ने विमान के क्रैश होने की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वॉयरी का आदेश जारी कर दिया है।
 

Published : 
  • 4 September 2018, 11:12 AM IST