Site icon Hindi Dynamite News

Rajasthan: कोटा के बाद अब सीकर में नीट स्टूडेंट ने किया सुसाइड, पंखे से लटककर दी जान

राजस्थान के सीकर में एक निजी छात्रावास में रहकर राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (नीट) की तैयारी कर रहे 18 वर्षीय छात्र ने पंखे से लटककर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Rajasthan: कोटा के बाद अब सीकर में नीट स्टूडेंट ने किया सुसाइड, पंखे से लटककर दी जान

जयपुर: राजस्थान के सीकर में एक निजी छात्रावास में रहकर राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (नीट) की तैयारी कर रहे 18 वर्षीय छात्र ने पंखे से लटककर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उद्योग नगर थानाधिकारी सुरेंद्र डेगरा ने बताया कि भरतपुर जिले के नदबई कस्बे का रहने वाला नितिन फौजदार नीट परीक्षा की तैयारी के लिए जून में सीकर आया था। उन्होंने बताया कि नितिन एक कोचिंग सेंटर से तैयारी कर रहा था और वह शनिवार को क्लास के लिए नहीं पहुंचा।

थानाधिकारी के मुताबिक, जब नितिन के दोस्त ने कमरा अंदर से बंद पाया, तो उसने खिड़की खोली और शव को पंखे से लटका देखा।

सीकर में पिछले तीन दिनों में छात्र आत्महत्या का यह दूसरा मामला है।

इससे पहले, पांच अक्टूबर को 16 वर्षीय नीट अभ्यर्थी कौशल मीणा ने अपने छात्रावास के कमरे में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

Exit mobile version