जयपुर: राजस्थान की करणपुर विधानसभा सीट पर शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके से मतदान प्रक्रिया संपन्न हो गई। जबरदस्त सर्दी और कोहरे के बीच मतदाताओं ने उत्साह के साथ मतदान किया।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि करणपुर विधानसभा क्षेत्र में पांच जनवरी को ईवीएम से करीब 80.50 प्रतिशत मतदान हुआ। अब आठ जनवरी को मतगणना होगी।
उन्होंने बताया कि मतगणना के लिये 17 मेजें लगाई जाएंगी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राज्य में विधानसभा की 200 में से 199 सीटों पर 25 नवंबर को मतदान हुआ था। जिसके परिणाम तीन दिसंबर को घोषित किए गए थे। विधानसभा चुनाव में भाजपा को 115 व कांग्रेस को 69 सीट मिलीं थी।
करणपुर गंगानगर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी और तत्कालीन विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया था। यहां भाजपा की ओर से पूर्व मंत्री सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी उम्मीदवार हैं,वहीं कांग्रेस ने कुन्नर के बेटे रुपिंदर सिंह को प्रत्याशी बनाया है।