Site icon Hindi Dynamite News

भूपेश बघेल बोले- हिमाचल में भाजपा के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस मजबूत स्थिति में है और सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
भूपेश बघेल बोले- हिमाचल में भाजपा के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने  कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस मजबूत स्थिति में है और सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर है।

यह भी पढ़ें: भाजपा ने छत्तीसगढ़​ सरकार पर जताया अविश्वास, चर्चा

बघेल ने  कहा हिमाचल प्रदेश से लौटने के बाद रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल पर संवाददाताओं को संबोधित किया।

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की ओर से वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए बघेल ने कहा कि रविवार और सोमवार को राज्य में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ उनकी बैठक हुई है।

यह भी पढ़ें: लखीमपुर खीरी को लेकर सियासी बबाल जारी, लखनऊ एयरपोर्ट पर धरने पर बैठे छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, देखिये वीडियो

एक सवाल के जवाब में बघेल ने कहा, ‘‘हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी मजबूत स्थिति में है। वहां की सरकार के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर है। कल और आज पार्टी के नेताओं के साथ बैठक हुई है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘वहां (कांग्रेस के पक्ष में) बहुत अच्छा माहौल है, सब एकजुट होकर लड़ेंगे तब निश्चित तौर पर सफलता मिलेगी।’’

हिमाचल प्रदेश का दौरा करने से पहले, बघेल रविवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की बैठक में शामिल हुए थे।(भाषा)

Exit mobile version