Site icon Hindi Dynamite News

Rescued From Borewell: 105 घंटे के अथक प्रयासों के बाद मिली सफलता, बोरवेल से सुरक्षित निकाला गया 11 साल राहुल

छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले के पिहरीद गांव में लगभग 105 घंटे तक चले राहत एवं बचाव कार्य के बाद बोरवेल में गिरे 11 वर्षीय बालक काे सुरक्षित निकाल लिया गया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Rescued From Borewell: 105 घंटे के अथक प्रयासों के बाद मिली सफलता, बोरवेल से सुरक्षित निकाला गया 11 साल राहुल

रायपुर:  छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले के पिहरीद गांव में लगभग 105 घंटे तक चले राहत एवं बचाव कार्य के बाद बोरवेल में गिरे 11 वर्षीय बालक काे सुरक्षित निकाल लिया गया।

राहुल नाम का यह बालक 10 जून को दोपहर में मालखरौदा ब्लाक के अधीन आने वाले पिहरीद गांव में एक बोरवेल में गिर गया था। इसके बाद से ही उसे बचाने के प्रयास शुरू हुए। अथक प्रयासों के चलते लगभग 60 फीट गहरे गड्ढे से देर रात राहुल को सुरक्षित निकाल लिया गया। इस दौरान बालक को बोरवेल के अंदर ही ऑक्सीजन और पानी इत्यादि पहुंचाने के जतन किए गए।  (वार्ता)

Exit mobile version