Site icon Hindi Dynamite News

भारत-न्यूजीलैंड के बीच तीसरे टी-20 मैच पर बारिश का साया

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच तिरुवनंतपुरम में तीसरा टी-20 मैच मंगलवार को खेला जायेगा। लेकिन मैच पर बारिश का खतरा बना हुआ है। मौसम विभाग ने भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि यहां रविवार से बुधवार तक रुक-रुक कर बारिश हो सकती है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
भारत-न्यूजीलैंड के बीच तीसरे टी-20 मैच पर बारिश का साया

तिरुवनंतपुरम: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच मंगलवार को तीसरा टी-20 मैच तिरुवनंतपुरम में खेला जायेगा, लेकिन मैच पर बारिश का खतरा बना हुआ है। मौसम विभाग ने भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि यहां रविवार से बुधवार तक रुक-रुक कर बारिश हो सकती है।

केरल क्रिकेट संघ (केसीए) के सचिव जयेश जॉर्ज ने बताया कि इस स्टेडियम की ड्रेनेज सुविधा कमाल की है। यह मैच राज्य में पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच होगा जो ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेला जाएगा।

पुलिस विभाग के आईजी मनोज अब्राहम ने कहा कि सुरक्षा के इंतजाम पूरी तरह से पुख्ता हैं। मैच को लेकर पूरे शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। राज्य की राजधानी लगभग तीन दशक बाद किसी इंटरनेशनल क्रिकेट मैच की मेजबानी कर रही है। यह मैच केरल राज्य में पहला टी-20 इंटरनेशनल मैच होगा जो ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेला जाएगा।

Exit mobile version