Site icon Hindi Dynamite News

जम्मू-कश्मीर के अधिकतर भागों में बारिश, जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग बंद

जम्मू-कश्मीर के अधिकतर भागों में सोमवार को बारिश हुई, जिससे लोगों को चिलचिलाती गर्मी से थोड़ी राहत मिली। हालांकि विभिन्न इलाकों में भूस्खलन होने से जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग और अन्य सड़कें बंद कर दी गईं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
जम्मू-कश्मीर के अधिकतर भागों में बारिश, जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग बंद

बनिहाल: जम्मू-कश्मीर के अधिकतर भागों में सोमवार को बारिश हुई, जिससे लोगों को चिलचिलाती गर्मी से थोड़ी राहत मिली। हालांकि विभिन्न इलाकों में भूस्खलन होने से जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग और अन्य सड़कें बंद कर दी गईं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने कहा कि भारी बारिश के कारण अचानक बाढ़ आने के खतरे को देखते हुए रामबन में दसवीं कक्षा तक के स्कूल बंद कर दिए हैं।

अधिकारियों ने कहा कि आज तड़के कई जगह भूस्खलन होने, रामबन शहर के कैफेटेरिया मोड़ और मेहर में पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण कश्मीर को देश के शेष भाग से जोड़ने वाली एकमात्र सड़क जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात अवरुद्ध हो गया। हालांकि दोपहर करीब ढाई बजे राजमार्ग पर फंसे हुए वाहनों को हटा दिया गया।

अधिकारियों ने कहा कि आज सुबह राजमार्ग पर श्रीनगर या जम्मू की ओर से किसी वाहन को यात्रा करने की अनुमति नहीं दी गई।

उन्होंने कहा कि जम्मू क्षेत्र में बेहरामगल्ला के पास हरि कथा में भूस्खलन के कारण सीमावर्ती जिलों पुंछ और राजौरी को दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले से जोड़ने वाले मुगल रोड पर भी कई घंटे तक यातायात बाधित रहा।

सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे से पिछले 24 घंटे के दौरान जम्मू में 41.2 मिलीमीटर बारिश हुई है, जिसके कारण रात का तापमान लुढ़ककर 23.2 डिग्री सेल्सियस पर आ गया, जो एक रात पहले 29.1 डिग्री सेल्सियस था।

मौसम विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा कि जम्मू क्षेत्र के कठुआ जिले में सबसे अधिक 108.8 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसके बाद रामबन के बटोटे में 62.2 मिमी बारिश हुई। जबकि श्रीनगर में रविवार रात से 26.8 मिमी बारिश दर्ज की गई है।

मौसम विभाग ने महीने के अंत तक ज्यादातर समय बारिश का मौसम रहने का अनुमान जताया है।

 

Exit mobile version