दिल्ली-एनसीआर में बारिश के कारण मौसम ने लिया यू-टर्न, गिरने लगा तापमान, बढ़ी सर्दी

दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में मौसम ने बड़ी करवट ली। दिल्ली में सोमवार शाम से ही रूक रूक कर बारिश हो रही है। यह सिलसिला मंगलवार को भी जारी है। बारिश के कारण मौसम ने लिया यू-टर्न लिया है जिससे तापमान में गिरावट आई है। ठंड बढ़ने से दिल्ली वाले परेशान हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 January 2019, 9:46 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने बड़ी करवट ली। सोमवार शाम से ही रूक रूक कर बारिश हो रही है। यह सिलसिला मंगलवार को भी जारी है। बारिश के कारण मौसम ने यू-टर्न लिया है जिससे तापमान में गिरावट आई है। ठंड बढ़ने से दिल्ली वाले परेशान हैं। 

बारिश के कारण सड़कों पर पानी भरने से दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में ट्रैफिक जाम के हालात बन गए हैं। आसमान में बादल छाए  हुए है  जिसकी वजह से दिन में रात जैसा प्रतीत हो रहा है।

वहीं मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल 24 जनवरी तक बारिश से राहत के कोई आसार नहीं हैं। वहीं दिल्ली से सटे गाजियाबाद के कुछ इलाकों में मंगलवार सुबह बारिश के साथ औले भी पड़े। दिल्ली में बारिश और तेज हवा से ठंड बढ़ गई। इससे दिन का तापमान छह डिग्री तक गिर गया। अगले तीन से चार दिन अब मौसम के इसी तरह का बना रहने की संभावनाएं जताई गई हैं। 

Published : 
  • 22 January 2019, 9:46 AM IST

No related posts found.