रेलवे ने रद्द कीं पश्चिम बंगाल, ओडिशा, हैदराबाद और बेंगलुरु की कई ट्रेनें, देखें लिस्ट

दक्षिण पूर्व रेलवे (एसईआर) ने विकास कार्यों के मद्देनजर पश्चिम बंगाल, ओडिशा और पूर्वोत्तर राज्यों को हैदराबाद, बेंगलुरु तथा दक्षिणी राज्यों के अन्य गंतव्यों से जोड़ने वाली कई एक्सप्रेस एवं यात्री ट्रेन रद्द कर दी हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 February 2023, 1:08 PM IST

कोलकाता: दक्षिण पूर्व रेलवे (एसईआर) ने विकास कार्यों के मद्देनजर पश्चिम बंगाल, ओडिशा और पूर्वोत्तर राज्यों को हैदराबाद, बेंगलुरु तथा दक्षिणी राज्यों के अन्य गंतव्यों से जोड़ने वाली कई एक्सप्रेस एवं यात्री ट्रेन रद्द कर दी हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एसईआर के एक अधिकारी ने  यह जानकारी देते हुए बताया कि नारायणगढ़-भद्रक तीसरी लाइन के निर्माण के सिलसिले में खड़गपुर मंडल के रानीताल स्टेशन पर अस्थायी रुकावट (नॉन इंटरलॉकिंग) कार्य के लिए फरवरी के अंतिम सप्ताह और मार्च के पहले सप्ताह में ट्रेन रद्द की गई हैं।

अधिकारी ने बताया कि 23 फरवरी से आठ मार्च तक कम से कम 57 एक्सप्रेस और यात्री ट्रेन नहीं चलेंगी, जिनमें से अधिकांश 25 फरवरी से छह मार्च के बीच रद्द की गई हैं

Published : 
  • 21 February 2023, 1:08 PM IST

No related posts found.