Site icon Hindi Dynamite News

यात्रियों के लिये शौचालय के पानी से बनायी चाय, रेलवे ने वेंडर पर लगाया 1 लाख का जुर्माना

ट्रेन में सफर की थकान मिटाने के लिए हर कोई चाय का सहारा लेता है, लेकिन यदि यह चाय शौचालय के पानी से बनी है तो क्या है? पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
यात्रियों के लिये शौचालय के पानी से बनायी चाय, रेलवे ने वेंडर पर लगाया 1 लाख का जुर्माना

नई दिल्ली: ट्रेन में सफर करने के लिए थकान मिटाने के लिए हर कोई चाय का सहारा लेता है। सफर के दौरान अगर यात्रियों को पता चले कि उनकी चाय शौचालय के पानी से बनी है तो उनके दिल पर क्या बीतेंगी। दक्षिण मध्य रेलवे (SCR) ने बुधवार ने अहम फैसला लेते हुए शोचालय के पानी से चाय बनाने वाले वेंडर पर 1 लाख का जुर्माना लगाया है। 

बता दें कि कुछ दिनों पहले एक वीडियों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ था। यह मामला तेलंगाना के सिकंदराबाद रेलवे स्‍टेशन का है, जिसमें ट्रेन के वेंडर को चाय/कॉफी के डिब्बे के साथ ट्रेन के शौचालय से बाहर निकलते देखा जा रहा है। इसे देखकर पता चलता है कि ट्रेन में चाय बनाने के लिए टॉयलेट के पानी का इस्‍तेमाल किया गया।

रेलवे ने बयान जारी करते हुए कहा कि इस मामले में जांच के बाद वेंडर दोषी पाया गया जिसके बाद उस पर कार्रवाई की गई है।

Exit mobile version