Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज जिला अस्पताल में ताबड़तोड़ छापेमारी, दबोचे गए दलाल

महराजंगज में बुधवार को फिर जिला अस्पताल पर डीएम के आदेश पर छापेमारी की गई है। जिसमे दलालों को दबोचा गया। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज जिला अस्पताल में ताबड़तोड़ छापेमारी, दबोचे गए दलाल

महराजगंज: जिला संयुक्त चिकित्सालय में सक्रिय दलालों के विरुद्ध एक बार फिर जिला प्रशासन की कार्यवाही में दो दलालों को पकड़ा गया है। दलालों के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार जिलाधिकारी अनुनय झा के आदेश पर अपर उपजिलाधिकारी नवीन कुमार द्वारा अचानक छापे में दो संदिग्ध महिला चिकित्सालय गेट पर घूमते मिले। अपर उपजिलाधिकारी द्वारा पूछताछ में दोनो बहाने बनाने बने लगे। 

पूछताछ करने पर पता चला कि दोनो आरोपियों आदर्श पुत्र आद्या प्रसाद और अयोध्या पुत्र महेश प्रसाद नियमित रूप से जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों को खराब इलाज का हवाला देते बरगलाकर निजी अस्पतलाओं में ले जाते हैं।

अपर उपजिलाधिकारी द्वारा दोनो आरोपियों को पुलिस के हवाले करते हुए जिला संयुक्त चिकित्सालय फार्मासिस्ट एस.बी. सिंह के माध्यम से भा.दं.सं. 1860 की धारा 420 के तहत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

अपर उपजिलाधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी  को कुछ अराजक तत्त्वों के जिला संयुक्त चिकित्सालय में सक्रिय होने की सूचना प्राप्त हो रही थी।

इसी क्रम में उनके द्वारा जिला संयुक्त चिकित्सालय में औचक निरीक्षण कर ऐसे तत्वों को चिन्हित करने का निर्देश प्राप्त हुआ था। जिलाधिकारी के निर्देश के अनुपालन में औचक निरीक्षण कर दोनो आरोपियों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया गया और आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया।

Exit mobile version