Site icon Hindi Dynamite News

राहुल की इस्तीफे की पेशकश, कार्य समिति को नामंजूर

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में लोकसभा चुनाव में हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देने की पेशकश की है लेकिन पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारक इकाई ने उन्हें इस्तीफा नहीं देने को कहा है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
राहुल की इस्तीफे की पेशकश, कार्य समिति को नामंजूर

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में लोकसभा चुनाव में हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देने की पेशकश की है लेकिन पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारक इकाई ने उन्हें इस्तीफा नहीं देने को कहा है। 

कांग्रेस के सूत्रों के अनुसार पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारक इकाई कांग्रेस कार्य समिति की शनिवार को लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन तथा पार्टी को मजबूत बनाने की रणनीति पर विचार विमर्श के लिए आयोजित बैठक में श्री गांधी ने आम चुनाव में पार्टी की हार के लिए खुद को जिम्मेदार मानते हुए इस्तीफा देने की पेशकश की लेकिन समिति के सभी सदस्यों ने एकमत से उनसे ऐसा नहीं करने के का आग्रह किया।

कार्य समिति की बैठक सुबह 11 बजे शुरू हुई। बैठक में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह, पाटी महासचिव केसी वणुगोपाल, वरिष्ठ नेता एके एंटनी, प्रियंका गांधी वाड्रा, पार्टी कोषाध्यक्ष अहमद पटेल, कैप्टन अमरेंद्रसिंह, शीला दीक्षित सहित लगभग सभी सदस्य मौजूद हैं।
(वार्ता) 

Exit mobile version