Site icon Hindi Dynamite News

Rahul Gandhi: जयपुर में अलग अंदाज में दिखे राहुल गांधी, युवती के साथ की स्कूटी की सवारी, कॉलेज कार्यक्रम में लिया भाग, जानिये पूरा अपडेट

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को जयपुर के अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान महारानी कॉलेज में एक कार्यक्रम में भाग लिया और छात्राओं के साथ संवाद किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Rahul Gandhi: जयपुर में अलग अंदाज में दिखे राहुल गांधी, युवती के साथ की स्कूटी की सवारी, कॉलेज कार्यक्रम में लिया भाग, जानिये पूरा अपडेट

जयपुर: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को जयपुर के अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान महारानी कॉलेज में एक कार्यक्रम में भाग लिया और छात्राओं के साथ संवाद किया।

कांग्रेस नेता शनिवार दोपहर महारानी कॉलेज पहुंचे और प्राचार्य ने उनका स्वागत किया। वह छात्राओं के साथ संक्षिप्त संवाद के बाद हेलमेट लगाकर एक स्कूटी पर बैठे। स्कूटी को एक युवती चला रही थी। सुरक्षा काफिले के बीच उन्होंने कुछ दूर तक स्कूटी पर सफर किया।

गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे आज जयपुर के मानसरोवर इलाके में कांग्रेस के प्रस्तावित प्रदेश कार्यालय की आधारशिला रखेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।

खरगे ने जयपुर हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी के बूथ से लेकर राज्य स्तर तक के कार्यकर्ताओं का कार्यक्रम यहां रखा गया है।

Exit mobile version