Site icon Hindi Dynamite News

Rahul Gandhi Wayanad Visit: राहुल गांधी सांसदी बहाल होने के बाद पहली बार वायनाड के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे, जानिये पूरा कार्यक्रम

कांग्रेस नेता राहुल गांधी सांसदी बहाल होने के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड के दो दिवसीय दौरे पर पहुंच गये हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये उनका पूरा कार्यक्रम
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Rahul Gandhi Wayanad Visit: राहुल गांधी सांसदी बहाल होने के बाद पहली बार वायनाड के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे, जानिये पूरा कार्यक्रम

कोयम्बटूर: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लोकसभा की सदस्यता बहाल होने के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड के दौरे पर पहुंचे हैं। राहुल गांधी ये दो दिवसीय दौरा है। इस दौरान राहुल गांधी वायनाड में कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे और कई नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक राहुल गांधी वायनाड में जनसभा को संबोधित करेंगे। 

राहुल गांधी अबसे थोड़ी देर पहले दिल्ली से सीधे कोयम्बटूर पहुंचे। कोयम्बटूर एयरपोर्ट पर कांग्रेस के कई नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया।

आगामी लोक सभा चुनाव 2024 के मद्देनजर राहुल गांधी का यह दौरा उनके और कांग्रेस पार्टी के लिये बेहद अहम माना जा रहा है।
 

Exit mobile version