Site icon Hindi Dynamite News

सरकारी भर्तियों पर तेलंगाना के युवाओं को भड़का रहे हैं राहुल गांधी: रामाराव

भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष के.टी. रामाराव ने शनिवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी सरकारी भर्तियों को लेकर तेलंगाना के युवाओं को भड़का रहे हैं। रामाराव ने साथ ही कर्नाटक में 2.5 लाख पद भरने के वादे के बारे में सवाल किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सरकारी भर्तियों पर तेलंगाना के युवाओं को भड़का रहे हैं राहुल गांधी: रामाराव

हैदराबाद: भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष के.टी. रामाराव ने शनिवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी सरकारी भर्तियों को लेकर तेलंगाना के युवाओं को भड़का रहे हैं। रामाराव ने साथ ही कर्नाटक में 2.5 लाख पद भरने के वादे के बारे में सवाल किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रामाराव ने एक बयान में कहा कि तेलंगाना सरकार ने दो लाख से अधिक नौकरियों के लिए अधिसूचनाएं जारी कर दी हैं और 1.60 लाख पद पहले ही भर चुकी है, जबकि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने 2004 से 2014 तक राज्य में केवल 10,116 नौकरियां सृजित की थीं।

कांग्रेस के घोषणापत्र में दिये गए 'नौकरी कैलेंडर' को 'एक बड़ा झूठ' बताते हुए उन्होंने सवाल किया कि 2024 के मार्च, अप्रैल और मई महीने में रोजगार अधिसूचना कैसे जारी की जा सकती है जब देश में चुनाव संहिता लागू होगी।

उन्होंने कहा, ‘‘जहां बीआरएस सरकार ने प्रतिवर्ष 16,850 पद भरे, वहीं कांग्रेस ने केवल 1,012 पद भरे। बीआरएस और कांग्रेस के बीच यही अंतर है। मुझे गलत साबित करें।’’

बीआरएस नेता ने कहा कि राज्य सरकार ने यह सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्रीय प्रणाली शुरू की कि 95 प्रतिशत नौकरियां स्थानीय युवाओं को मिलें।

उन्होंने सवाल किया कि क्या कांग्रेस इस तथ्य से इनकार करेगी कि उसके शासन के दौरान युवाओं के पास नौकरियां और रोजगार के अवसर नहीं थे, जिसने ‘‘उन्हें नक्सली बनने को मजबूर किया।’’

उन्होंने सवाल किया, ‘‘क्या यह वही कांग्रेस सरकार नहीं है जिसने सैकड़ों युवाओं को नक्सली बताकर उनका ‘एनकाउंटर’ किया?’’

उन्होंने आरोप लगाया कि 2004 में वादा करने के बाद राज्य का दर्जा देने में देरी की गई जिससे तेलंगाना के कई युवाओं की जान चली गई, जिसके लिए कांग्रेस पार्टी जिम्मेदार है।

Exit mobile version